Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा की एक लडकी को यूएई के दुबई में फांसी होने वाली है. फिलहाल वो दुबई की जेल में बंद है. वहीं, इधर लड़की के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें दुबई से फोन आया था, जिसमें कहा गया कि आपकी बेटी जेल में है और 20 सितंबर के बाद उसे किसी भी वक्त फांसी हो सकती है.
बता दें कि दुबई में फंसी बांदा की इस लड़की का नाम शहजादी है. जिसका चेहरा आठ साल की उम्र में ही खाना बनाते वक्त बुरी तरह से झुलस गया था. वहीं कुछ दिनों पहले वो एक रोटी बैंक में काम करती थी. इसी बीच फेसबुक के माध्यम से उसका संपर्क आगरा के रहने वाले उजैर से हुआ और वो इसके प्रेम जाल में फंस गई, जिसके बाद उजैर ने शहजादी को आगरा बुला लिया.
उजैर ने धोखे से भेजा दुबई
वहीं, लड़की के माता-पिता ने कहा कि उजैर ने शहजादी के चेहरे के इलाज के लिए उसे दुबई बुलाया था. इसी दौरान उसने शहजादी का सौदा दुबई में रहने वाले फैज और नादिया दंपति से कर दिया. जहां शहजादी घरेलू काम करती थी और उसे कई बार उसे उत्पीड़न का भी सामना किया.
शहजादी को हुई फांसी की सजा
शहजादी के माता-पिता ने बताया कि दुबई में फैज दंपति का बच्चा बीमार था इस दौरान इंजेक्शन लगने के बाद उसकी मौत हो गई. लेकिन फैज दंपति उनकी बेटी शहजादी पर हत्या का आरोप लगा दिया. उनका कहना है कि उनकी बेटी बेकसूर है. फिलहाल दुबई की अदालत ने चार महीने पहले बच्चे की हत्या के आरोप में शहजादी को फांसी की सजा सुनाई है.
माता-पिता ने सरकार से लगाई गुहार
वहीं, इधर यूपी में लड़की के माता-पिता ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कराया है. उनका साफ साफ कहना है कि उनकी बेटी बेकसूर है. उसे फंसाया गया है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी से भी गुहार लगाई है.
इसे भी पढें:-रूस के घातक हमले के बाद अपनों ने छोड़ा जेलेंस्की का साथ, 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; यूक्रेन के सामने बड़ी चुनौती