अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय संपत्ति नुकसान! Nvidia CEO जेन्सन हुआंग ने गंवाए 10 अरब डॉलर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nvidia CEO Jensen Huang: चिप बनाने वाली प्रमुख कंपनी एनवीडिया कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेन्सन हुआंग को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है. क्‍योंकि उनकी संपत्ति में महज एक दिन में ही 10 अरब डॉलर की गिरावट आई. हुआंग के लिए यह नुकसान अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय संपत्ति नुकसान है.

हुआंग को हुए यह भारी नुकसान चिप कंपनियों के शेयरों में आई बड़ी गिरावट और अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से एनवीडिया को भेजे गए सम्मनों की खबर बताई जा रही है. दरअसल, यह सम्मन न्याय विभाग द्वारा एनवीडिया के खिलाफ चल रही एक बढ़ती एंटीट्रस्ट जांच के हिस्से के रूप में जारी किया गया है.

Nvidia प्रवक्ता ने किसी भी टिप्‍पणी से किया इंकार

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मंगलवार को हुआंग की संपत्ति 10 अरब डॉलर घटकर 94.9 अरब डॉलर रह गई, जो साल 2016 में इस इंडेक्स द्वारा उनकी संपत्ति का ट्रैकिंग शुरू किए जाने के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. मंगलवार को एनवीडिया के शेयरों में 9.5 प्रतिशत  की गिरावट आई, जिसके कारण हुआंग को इतने बडे नुकसान को झेलना पड़ा. हालांकि इस मामले को एनवीडिया के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया है.

भविष्‍य में हो सकता है चुनौतियों से सामना

वहीं, एनवीडिया के संस्थापक और उसे चिप उद्योग की एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित करने वाले जेन्‍सन हुआंग इस बड़े वित्तीय नुकसान के बावजूद तकनीकी क्षेत्र में अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं, जानकारों के  मुताबिक, हाल ही में हुई ये घटना भविष्‍य में उन्हें और उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करने की चेतावनी दे रही है.

इसे भी पढें:-Bangladesh: बांग्लादेश में थम नहीं रहा आफतों का दौर, बॉर्डर तोड़कर अंदर घुसे 8000 लोग

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This