शिक्षक बनना होता है एक बहुत बड़ा सम्मान: डॉ. दिनेश शर्मा

Must Read
Lucknow: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उपस्थित लगभग साढे तीन हजार शिक्षकों को को संबोधित कर उन्हें बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक बनना एक बहुत बड़ा सम्मान होता है। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ की विशाल सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित शिक्षको के विशाल सम्मान समारोह में उन्होने कहा कि शिक्षक में सीखने की जितनी लगन होगी उतना ही सफल शिक्षक बनता है तथा आदर्श शिक्षक अपने विद्यार्थियों में जिन सदगुणों का विकास करता है वह उन्हें सबसे पहले अपने जीवन में उतारता है।उन्होंने इस दिशा में गांधी से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया जिसमें एक महिला अपने बेटे को लेकर गांधी(बापू) के पास पहुंची और कहा इसके दांत खराब है कैसे ठीक होंगे । गांधी ने उस महिला को पहली बार 15 दिन बाद और बाद में एक महीने बाद बुलाया और फिर उस बच्चे से डेढ़ महीने बाद कहा कि गुड़ मत खाया करो।
इस पर महिला ने गांधी से कहा कि इतनी सी बात के लिए उन्हें उन्होंने दो बार क्यों दौड़ाया तो गांधी ने कहा कि पहले वे भी स्वयं अधिक गुड़ खाते थे और अब उसका खाना उन्होंने छोड़ दिया है इसलिए वे बच्चे से भी ऐसा करने के लिए हकदार हुए। डा. शर्मा ने कहा कि ’’ सामान्यतया अदालतों में बयान देने के पहले गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने की परंपरा है ।मेरा मानना है कि गीता की सबसे अधिक उपयोगिता उसका पाठ्यक्रम का अंग बनाने से होगी क्योंकि गीता जीवन जीने का प्रवाह है। गीता कोर्ट में नहीं कोर्स में होनी चाहिए ।गीता हमें एक श्रेष्ठ मानव बनने का और संस्कारयुक्त बनने का एक साधन है।इसी साधन का उपयोग कर शिक्षक को देवतुल्य बनाना है।मैं धार्मिकता के आधार पर गीता की उपयोगिता का उलझ नही कर रहा हूं बल्कि वास्तव में गीता में देवतुल्य शक्ति है तथा इसमें देवतुल्य गुणों का आदर्श छिपा हुआ है।
गीता कोर्ट में न होकर यदि कोर्स में हो तो समाज में आ रही विकृतियों से छुटकारा पाया जा सकता है।’’ सांसद शर्मा ने कहा कि शिक्षक की भी प्रमुख विशेषता यह है कि वह अनवरत विद्यार्थी रहे तथा अपने आपकों विद्यार्थी की हर जिज्ञासा पूरी करने के लिए समर्थ बनाए। अच्छे विद्यार्थी में सीखने की भूख होनी चाहिए । उन्होंने कहा ’’हम अपने आप में परिपक्व नही हैं। सीखना हमारी भूख है। सीखना हमारी आदत है ऐसा जो करता है वह श्रेष्ठ शिक्षक होता है। जन्म और मृत्यु के बीच के समय का सदुपयोग करना शिक्षक सिखाता है तथा हम एक दूसरे के काम किस प्रकार आ सकें यह पाठ शिक्षक ही सिखाता है। माता पिता प्रथम शिक्षक होते हैं। आईएएस , इंजीनियर अथवा डाक्टर बनानेवाला शिक्षक ही होता है। ’’ डा. शर्मा ने कहा ’’ राजनीति में आने के बाद मेरे अन्दर शुचिता और पवित्रता का के भाव का डर बना रहा उसकी मूल में मेरा शिक्षक होना रहा है। उन्होंने कहा कि टीचर की सीख, टीचर की सजा वास्तव में जीवन की राह सिखाती है। शिक्षा माता और पिता दोनो हैं शिक्षा शासन और सत्ता दोनो है।
शिक्षा देश के सर्वांगीण विकास की एक कुंजी है। शिक्षा 2047 के भारत की कल्पना करनेवाली एक धुरी है।’’ सांसद शर्मा ने कहा कि शिक्षक के चयन में सिफारिश स्वीकार नही की जानी चाहिए क्योंकि यदि एक शिक्षक गलत आ गया तो 35 से 40 साल तक उसका खामियाजा विद्यार्थी को भुगतना होता है। उनका कहना था कि शिक्षक में नैतिकता होती है और वह अपना सारा ज्ञान विद्यार्थी को देना चाहता है। आज शिक्षा का व्यवसाईकरण हो रहा है जब कि शिक्षक पूरे समाज का निर्माता है।शिक्षक से सीखने की जो प्रवृत्ति है वही विद्यार्थी को महान बनाती है। शिक्षक के आचरण का विद्यार्थी के जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। उसकी नैतिकता विद्यार्थी के जीवन की दिशा बनाती है। नई शिक्षा नीति में शिक्षक के प्रशिक्षण की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।अगर शिक्षक अच्छा प्रशिक्षण नही दे सकता तो विद्यार्थी का परेशानी में पड़ना निश्चित है।
इस अवसर पर शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति, विष्णु सहाय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र, राजीव मिश्रा, प्रसिद्ध समाज सेवी, आर.सी.गुप्ता, भारती गांधी एवं प्रबंधक गीता किंगडम आदि उपस्थित रहे।
Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This