सुल्तानपुर: बृहस्पतिवार भोर में सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने एक बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों से मुठभेड़ हुई, वह सराफा डकैती कांड में शामिल थे.
हनुमान गंज बाईपास के पास हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, आज भोर में दो बदमाश बाइक से हनुमान गंज बाईपास के पास से निकल रहे थे. इसी दौरान सीओ डीके शाही की अगुआई में एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. अपने को घिरा देख दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की.
अस्पताल में चिकित्सक ने बदमाश को मृत घोषित किया
इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. दूसरा बगमाश फरार हो गया. पुलिस तत्काल घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान सराफा डकैती कांड के जौनपुर जिले के अहरौरा थाना बक्सा निवासी आरोपी मंगेश यादव के रूप में हुई.
डकैती का आरोपी था मारा गया बदमाश
बताया गया है कि 28 अगस्त को शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की दुकान में डकैती हुई थी. पांच डकैत करीब डेढ़ करोड़ का सामान समेट कर फरार हो गए. थे. उन्हीं की तलाश में एसटीएफ सहित पुलिस की सात टीमों को लगाया गया था.
इससे पूर्व बीते मंगलवार भोर में भी पुलिस ने मुठभेड़ में इसी मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. अभी भी 10 बदमाशों की पुलिस को तलाश है, जो इस वारदात में शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिथ दे रही है.