Quiz Time: वह कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है?

आइए आपको बताते हैं वह कौन सा जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है.

आपको बता दें कि खरगोश ही वो जानवर है, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करता है.

इसे 'कॉमन रैबिट' या Oryctolagus cuniculus कहते हैं. 

ये मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया जाता है. खास बात ये है कि ये बहुत जल्दी विकसित होता है.

साथ ही एक बार में एक से ज्यादा बच्चे पैदा कर सकता है. ये विभिन्न प्रजातियों के होते हैं. इसे विभिन्न नाम से जाना जाता है.

इसमें डोमेस्टिक रैबिट (घरेलू खरगोश), हेयरी रैबिट, ईयरी रैबिट, और डच रैबिट आदि होते हैं.

यह जानवर जनसंख्या के बढ़ते हुए लिए जाना जाता है. कई जगहों पर उनके प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाए जाते हैं. 

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.