बठिंडाः पंजाब से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. आज दोपहर यहां स्कूली बच्चों से भरी एक ऑटो हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
टक्कर से सड़क पर पलटा स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बठिंडा में शहर की 100 फीट रोड पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो बीच सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद ऑटो में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
दो बच्चों की हालत गंभीर
लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी और बच्चों को ऑटो से निकालने में जुट गए. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल 12 बच्चों को सहारा जन सेवा और नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल बच्चे निजी स्कूलों के बताए जा रहे हैं.