इंटरनेशनल सोलर फेस्टिवल को पीएम मोदी ने किया संबोधित, हरित ऊर्जा पर जोर देने की कही बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Speech in ISF: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पहले अंतरराष्ट्रीय सौर महोत्सव (ISF) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में सभी का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं इस अद्भुत पहल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को बधाई देता हूं. आइएसएफ यानी इंटरनेशनर सोलर फेस्टिवल पूरी दुनिया को सूर्य के प्रभाव का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है. पीएम ने कहा कि यह एक ऐसा त्योहार है जो हमें एक बेहतर ग्रह बनाने में मदद करेगा.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबोधन के दौरान कहा कि वेद हजारों वर्ष पहले रचित ग्रंथ हैं. वेदों के सबसे लोकप्रिय मंत्रों में से एक सूर्य के बारे में है. आज भी लाखों भारतीय प्रतिदिन इसका जाप करते हैं, दुनिया भर में कई संस्कृतियों ने अपने-अपने तरीके से सूर्य का सम्मान किया है. अधिकांश क्षेत्रों में सूर्य से संबंधित त्यौहार भी मनाए जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए दुनिया को कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर सामूहिक रूप से चर्चा करनी चाहिए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हरित ऊर्जा पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें निवेश की एकाग्रता में असंतुलन को कम करने की जरूरत है. विनिर्माण और प्रौद्योगिकी को लोकतांत्रिक बनाने की आवश्यकता है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता विकासशील देशों की मदद करना और  अल्प विकसित देशों और छोटे द्वीपीय विकासशील राज्यों को सशक्त बनाना होनी चाहिए. मुझे विश्वास है कि अंतर्राष्ट्रीय सौर महोत्सव ऐसे मामलों पर चर्चा को सक्षम बनाएगा.

पर्यावरण को बनाए बेहतर: पीएम

पहले इंटरनेशनल सोलर फेस्टिवल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण हितैषी भविष्य के लिए दुनिया को एक साथ आकर काम करने की जरूरत है. पिछले साल जी20 के दौरान, हमने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के निर्माण का नेतृत्व किया था. हम समावेशी, स्वच्छ और हरित ग्रह बनाने के हर प्रयास में शामिल हैं. भारत इसके लिए सबका समर्थन करेगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This