‘अगर कोई गोली चलाएगा तो पुलिस उसे माला नहीं पहनाएगी’ अखिलेश यादव के बयान पर OP राजभर का पलटवार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि उसकी जाति देखकर जान ले ली. उनके इस बयान के सियासी हलचल तेज हो गी है. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है. राजभर ने कहा कि अगर कोई गोली चलाएगा तो पुलिस उसे माला नहीं पहनाएगी.

ओमप्रकाश राजभर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि “क्या उत्तर प्रदेश सरकार वहां डकैती डालने गई थी. उस गिरोह में वो था ना. जब पुलिस उसे पकड़ने गई तो उसने फायर किया. अब वो फायरिंग करेगा तो पुलिस उसे माला पहनाए या गोली चलाएगी. अपनी सुरक्षा में पुलिस क्या करेगी? माला लेकर रखे ताकि जब अपराधी गोली चलाएं तो कहे कि गोली मत चलाओ हम माला पहनाने आ रहे हैं.”

उनकी सरकार में नकली एनकाउंटर हुए होंगे
राजभर ने कहा, “जब वो गोली चला रहा था तो इधर से गोली चली, अब इसमें जाति चीरकर तो गोली नहीं लगी. चार बजे सुबह भागने का क्या मतलब है. क्यों भाग रहा था. जब आपको पता था कि ये हमारी बिरादरी का है, उसे मार दिया जाएगा तो उसे सरेंडर करवा देना चाहिए. स्जातीय मारा गया है तो फिर उसे सरेंडर करवा देना था.” फर्जी एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में नकली एनकाउंटर हुए होंगे, इसलिए वो ऐसा कह रहे हैं.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा…
वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता में अपराध और अपराधी में जातीय भेदभाव देखकर काम नहीं होता, सरकार विधि सम्मत कार्रवाई करती है. जाति सपा के लोग देखते हैं. समाज में टकराव उन्हें पैदा करना है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा बेहतर कानून के राज की है. ये जातिवादी लोग है. समाज में टकराव और द्वंद पैदा करना इनका काम रहा है और ये यही करते हैं.

मालूम हो कि सपा अध्यक्ष ने सुल्तानपुर में ज्वैलर से हुई लूट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को नकली बताया था. उन्होंने कहा कि जब घटना के मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया था तो उससे पूछताछ कर बरामदगी की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि मंगेश की जान उसकी जात देखकर ली गई है.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This