PM Modi in Singapore: पीएम मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन एस से की मुलाकात

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Singapore: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर के आधिकारिक दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन, गुरुवार को पीएम मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई.

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर में राष्ट्रपति थर्मन एस के साथ आज सार्थक वार्ता की. प्रधानमंत्री ने साझेदारी के लिए मजबूत समर्थन को लेकर राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्‍नम को धन्यवाद दिया. द्वीप‍क्षीय वार्ता सहयोग को व्यापक और गहरा बनाने के अवसरों पर केंद्रित रही.’’

 

इन मुद्दों पर भी हुई बात 

इससे पहले, पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने गहन बातचीत की. दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाते हुए सेमीकंडक्टर में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों पर साइन किए. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के अपने पूर्व समकक्ष ली सीन लूंग से भी मुलाकात की और उन्हें भारत-सिंगापुर संबंधों का मजबूत समर्थक बताया. दोनों नेताओं ने ग्रीन एनर्जी और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर वार्ता की.

ब्रुनेई के बाद सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर पहुंचे. पीएम मोदी सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत बुधवार को यहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :- 2024 में इस स्टार ने चुकाया सबसे ज्यादा टैक्स, जानिए टॉप 5 में कौन से सितारे शामिल

 

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This