Jammu-Kashmir Election: कल जम्मू जाएंगे अमित शाह, जारी करेंगे BJP का चुनावी घोषणापत्र

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Election: शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी के घोषणापत्र को सार्वजनिक करेंगे.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शाह दौरे के पहले दिन प्रदेश की भाजपा इकाई के कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियों और जमीनी स्तर की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. दूसरे दिन शाह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे.

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 18 सितंबर को मतदान होगा. यह चुनाव अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है. भाजपा के घोषणापत्र में सुशासन और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की संभावना है. खासकर कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है. जो चुनावी अभियान का एक प्रमुख मुद्दा है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This