PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने यहां के कारोबारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कारोबारियों से भारत में आकर काशी में निवेश करने को कहा. गुरुवार को पीएम मोदी संसद पहुंचे, जहां सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने उनका स्वागत किया. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने राजनीतिक साझेदारी को बेहतर करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इसके बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के बिजनेस लीडर से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई.
बिजनेस लीडर्स को भारत में निवेश करने को किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के बिजनेस लीडर से मुलाकात कर भारत में चल रहे आर्थिक सुधारों पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही कारोबारियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी ने कारोबारियों से भारत आकर काशी में इन्वेस्ट करने की बात कही. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “यह मेरा तीसरा कार्यकाल है. जो लोग भारत से परिचित हैं, उन्हें पता होगा कि 60 वर्ष बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है. इसके पीछे का वजह मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है.”
एविएशन सेक्टर में तेजी से बढ़ने वाला देश भारत
एविएशन सेक्टर में निवेश के लिए अपील करते हुए पीएम ने आगे कहा कि “अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई एविएशन सेक्टर है, तो वह भारत में है. एमआरओ होना हमारी प्राथमिकता है. निवेशकों को हवाई अड्डे के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए.”
बता दें कि प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए चार एमओयू पर हस्ताक्षर किया. दोनों देशों के बीच हुए डील में सेमीकंडक्टर, डिजिटल प्रौद्योगिकी, चिकित्सा क्षेत्र तथा शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास के मुद्दे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :- मिशेल बार्नियर होंगे फ्रांस के अगले पीएम, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया नियुक्त