डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को लेकर नास्त्रेदमस ने की ये भविष्यवाणी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Presdential Election Prediction: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही महीने के समय बचे हैं. चुवान को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार व पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिव उम्‍मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही पार्टियां चुनावी प्रचार में जोरों-शोरों से लगी हैं. इसी बीच एक अमेरिकी इतिहासकार ने अगले राष्ट्रपति को लेकर भविष्यवाणी की है.

सच साबित हुईं हैं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

दरअसल, ‘नास्त्रेदमस’ कहे जाने वाले प्रोफेसर एलन लिक्टमैन ने पिछले कई चुनावों में भविष्यवाणी की हैं, जिसमें से लगभग सभी सही साबित हुई हैं. ऐसे में इस बार भी एलन लिक्टमैन ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि एलन चुनावों और सर्वे के आधार पर भविष्यवाणी नहीं करते हैं, बल्कि ’13 कीज टू द वाइट हाउस’के आधार पर करते हैं. एलन की भविष्यवाणी सत्ता, व्हाइट हाउस घोटाला, मिड टर्म प्रॉफिट, तीसरे पक्ष के उम्मीदवारों आर्थिक मीट्रिक और कई अन्य राजनीतिक जैसे प्रमुख की प्वाइंट्स पर आधिरत हैं.

ये भी पढ़ें- Bangladesh News: पाकिस्तान के साथ बढ़ रही बांग्लादेश की नजदीकियां, भारत के लिए चिंता का विषय…!

कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति

प्रोफेसर एलन लिक्टमैन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी तक मैं जितना देख और समझ पाया हूं उसके मुताबिक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की जीत तय लग रही है.न्यूयॉर्क के लिए जारी किए एक वीडियो में उन्होंने अपने ‘कीज टू द वाइट हाउस’में कहा कि अभी तक जो समझ आ रहा है उसके मुताबिक कमला हैरिस के फेवर में आठ की प्वाइंट्स हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पांच चीजें जाती दिख रही हैं.

नवंबर में होंगे राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि 5 नवंबर 2024 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होंगे. चुनाव के नजदीक आते ही कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वैश्विक महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. राष्ट्रपति चुनाव पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This