केन्या में बड़ा हादसा, स्कूल के छात्रावास में लगी भीषण आग; 17 बच्चों की गई जान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kenya school fire: पूर्वी अफ्रीका के देश केन्या से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक विद्यालय के छात्रावास में आग लग गई, जिस कारण 17 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, 13 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी. पुलिस की आशंका है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

घटना को लेकर पुलिस प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने जानाकारी दी. उन्होंने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी में बृहस्पतिवार रात आग लगी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आग किस कारण से लगी. उन्होंने आगे कहा कि हम कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पहले भी हुए हैं हादसे

केन्या के आवासीय विद्यालय में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आई है. इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं. माता पिता का मानना है कि छात्रावासों में रहने से बच्चों को पढ़ने के लिए अधिक समय मिलता है. राजधानी नैरोबी में 2017 में एक स्कूल में आग लगने से 10 छात्रों की मौत हो गई थी.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This