गणेश चतुर्थी पर इन बातों का रखें खास ख्याल, जीवन में सुख-समृद्धि का होगा वास
हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथी के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है.
इस दिन लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक उनकी पूजा करते हैं.
इस साल 7 सितंबर यानी कल गणेश चतुर्थी के महोत्सव की शुरुआत हो रही है. सुबह 11:10 से दोपहर 01:39 बजे तक गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त बन रहा है.
इन 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना में कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं...
भगवान गणेश की पूजा के समय तुलसी, सूखे फूल, टूटे अक्षत, केतकी के फूल भूलकर भी न चढ़ाएं. इससे बप्पा नाराज होते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, घर में सिंदूरी गणेश को लाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.
गणेश उत्सव के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि जहां भी आपने बप्पा को विराजित किया है, वहां अंधेरा ना रहने दें. साथ ही बप्पा की सुबह-शाम आरती करें.
भगवान गणेश की मूर्ति चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें मूषक हो. साथ ही गणेश जी बैठे मुद्रा में हों. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.