Pakistan: शहबाज शरीफ सरकार को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने शहबाज शरीफ सरकार को भ्रष्टाचार रोधी कानून में हुए बदलावों को लागू करने की मंजूरी दे दी है.
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा ने संघीय सरकार और अन्य पक्षों द्वारा दायर इंट्रा-कोर्ट अपील पर यह फैसला दिया है. बीते 6 जून को पांच जजों की पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) कानूनों में संशोधन को पूर्व में रद्द कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब अपने ही फैसले को पलट दिया है.
नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को मिलेगा फायदा
मालूम हो कि मई 2023 में शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो कानूनों में संशोधन किया था. नवाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी को इस मंजूरी का फायदा मिलेगा.