लोकसभा अध्यक्ष ने UAE के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, स्वामीनारायण मंदिर को लेकर कही ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Swaminarayan Temple: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को अली राशिद अल नूमी के नेतृत्‍व में संयुक्‍त अरब अमिरात के संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. बता दें कि नूमी अली यूएई के रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के प्रमुख है.

भारत-यूएई के बीच लोगों के संपर्क में वृद्धि उल्लेखनीय

इस दौरान ओम विरला ने कहा कि यूएई के अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) का निर्माण भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का एक बेहतरीन उदाहरण है. साथ ही उन्‍होंने भारत के इतिहास और यूएई के साथ सदियों पुराने सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि आजादी के बाद से भारत और यूएई के बीच लोगों के संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

ओम विरला ने दिया आपसी संवाद का सुझाव

ओम बिरला ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नियमित रूप से संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के आवागमन पर भी जोर दिया. इसके लिए उन्‍होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के बीच समझ को मजबूत संबंधों का आधार बताया. भारत और यूएई प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने देशों के विकास और समृद्धि के लाभ को देखते हुए ओम विरला ने यह सुझाव दिया कि आपसी संवाद के जरिए दोनों देशों की संसदें अपनी उपलब्धियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर सकती हैं.

इसे भी पढें:-‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ ने बढ़ाई चीन की टेंशन, जानिए क्या है इसका कांग्रेस के शासनकाल से कनेक्शन…

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This