Jammu And Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. प्रत्याशियों की सूची कई दल जारी कर चुके हैं, तो वहीं, कुछ दल प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने जम्मू कश्मीर को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को जारी करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे, जहां पर उन्होंने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया.
चुनाव में केंद्रशासित प्रदेश के लिए बीजेपी ने मुख्य रुप से 25 बड़े वादे किए हैं. इसमें मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों में 20% कोटा, आईटी हब और मेट्रो बनाने की बात कही गई है.
#WATCH | On BJP’s manifesto having a rehabilitation scheme for Kashmiri Pandits, Union Home Minister Amit Shah says, “…The scheme will be very detailed. We will look for complete rehabilitation. Many Kashmiri Pandits and people from the Sikh community who left when the… pic.twitter.com/uYpnEuqkWu
— ANI (@ANI) September 6, 2024
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत अहम रहा है. आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए. पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है. अमित शाह ने आगे कहा कि अनुच्छेद-370 इतिहास बन चुका है. अब ये लौटकर नहीं आएगा.
जानिए बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें…
- भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण.
- जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी.
- किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार.
- ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिन्दू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण.
- हर विवाहित महिलाओं को ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत सालाना ₹18,000 प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मिलेगा हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर.
- वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से ₹3,000 कर दिया जाएगा.
- हर ग्रामीण सड़क होगी पक्की। “हर टनल तेज पहल” के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा.
- समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की होगी शुरुआत.
- आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए ₹5 लाख के साथ अतिरिक्त ₹2 लाख का कवरेज.
- पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलेंगे 5 लाख नौकरियां। इसके अलावा JKPSC और UPSC उम्मीदवारों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। 2 वर्षों में मिलेंगे 10,000 की कोचिंग फीस और परीक्षा केंद्र तक यातायात लागत.