पेरिस ओलंपिक में Vinesh Phogat के  disqualification पर बोले बृजभूषण, कहा- भगवान ने दी सजा

दरअसल, पेरिस ओलंपिक खेल में विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.

इस भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

उन्होंने कहा है कि खेल में हिस्सा लेने के लिए विनेश फोगाट ने चीटिंग की. 

उन्होंने दावा किया कि फोगाट मेडल नहीं जीत सकती थीं, क्योंकि खुदा ने उन्हें सजा दी है. 

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया था.

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा है.

बृजभूषण ने कहा, 'हरियाणा की जनता को मैं कहना चाहता हूं कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था बल्कि राजनीति के लिए इन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया और महिलाओं का अपमान किया. 

बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए आंदोलन कर रहे थे. वो खिलाड़ियों का नहीं, कांग्रेस का आंदोलन था. अब ये स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा था.'

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर चीटिंग करने का भी आरोप लगाया. साथ ही बजरंग के एशियाई खेलों में खेलने पर भी सवाल उठाया.