Canada Visa: भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में कनाडा की व्यापार नीति समीक्षा चर्चा के दौरान ट्रूडो सरकार की वीजा देने में अनाकानी करने का मुद्दा उठाया. भारत ने कनाडा सरकार से भारतीयों के वीजा मामले में पारदर्शिता और गति लाने को कहा है. खालिस्तानी अलगाववादियों के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव की स्थिति है. ऐसे में कनाडा की जस्टिस ट्रूडो की सरकार भारतीयों को वीजा देने में आनाकानी कर रही है. इस वजह से भारत से पढ़ाई के लिए जाने वाले युवा सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
भारतीयों के लिए कनाडा पसंदीदा गंतव्य
वर्ल्ड ट्रेस ऑर्गनाइजेशन में समीक्षा चर्चा के दौरान भारत ने कहा कि उच्च शिक्षा हेतू भारतीय छात्रों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक कनाडा है. इस संदर्भ में और भारतीय छात्रों के अपनी अर्थव्यवस्था में योगदान के संदर्भ में हम कनाडा से भारतीय युवाओं के वीजा प्रोसेसिंग में पूर्वानुमान, पारदर्शिता और शीघ्रता लाने का आग्रह करते हैं. समीक्षा चर्चा के दौरान भारत ने कनाडा में भारतीयों को धमकी देने का मुद्दा भी उठाया. भारत की पर्यटन सांख्यिकी रिपोर्ट 2022 के उपलब्ध अनुमानों के मुताबिक, 18 लाख छात्रों के साथ कनाडा भारतीयों के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए दूसरा सबसे पसंदीदा जगह था.
भारत ने इन मामलों पर जताई चिंता
WTO में भारत ने कपड़े, ज्वैलरी, ड्रेस और रत्नों के साथ चमड़े और जूतों के क्षेत्र में कनाडा द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों पर भी विशेष तौर पर चिंता जाहिर की. कहा कि इन क्षेत्रों में कनाडा मुख्यतः आयात पर निर्भर है और विकासशील देश खासतौर से इन वस्तुओं का निर्यात कनाडा को करते रहे हैं. हम कनाडा से इन क्षेत्रों पर शुल्क दरों को कम करने की अपील करते हैं, जिससे व्यापार में बाधाएं कम हो पाएगी.
ये भी पढ़ें :- चीन में तूफान ‘यागी’ ने द्वीपीय प्रांत हैनान में दी दस्तक, हांगकांग में पहुंचाया भारी नुकसान