हापुड़ः यूपी के हापुड़ से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां जलकल विभाग के एक जेई ने हजारों नहीं, लाखों रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने जेई को धर-दबोचा.
टीम ने 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की टीम ने नगर पालिका के जलकल विभाग के जेई (अवर अभियंता) को 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर-दबोचा. बताया गया है कि जेई ने सरकारी नलकूपों का ठेका लेने वाले ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर 2.30 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
जेई ने ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत, दी थी धमकी
जेई ने रिश्वत न देने पर ठेकेदार का ठेका निरस्त कराने की धमकी दी थी. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम से की थी. उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की एसपी इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि हापुड़ नगर पालिका के जलकल विभाग में कुंवरपाल जेई (अवर अभियंता) पद पर तैनात है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.