Gaza: पोलियो टीकाकरण के बीच इजरायल ने किया बड़ा हवाई हमला, 61 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza: गाजा में बड़े पैमाने पर चल रहे संयुक्‍त राष्‍ट्र के पोलियो वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान इजरायल सेना ने बड़ी एयर स्‍ट्राइक की है. इस हमले में गाजा के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में कम से कम 61 लोगों की जान च‍ली गई है. इस हमले से पोलियो वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम में बाधा पैदा हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि  गाजा पट्टी पर किए गए इस इजरायली हमलों में 61 लोग मारे गए हैं.

बता दें कि युद्ध के ग्यारह महीने बीत जाने के बाद भी गाजा युद्ध विराम को लेकर कई दौर की वार्ताएं असफल रही हैं. कई कूटनीतिक वार्ताओं के बाद भी अब तक संघर्ष को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम समझौते पर सहमति नहीं बन पाई है.

शरणार्थी शिविर में 8 लोगों की मौत

चिकित्सकों ने बताया कि जबालिया शहरी शरणार्थी शिविर में विस्थापित लोगों के लिए आश्रय स्थल के तौर पर काम कर रहे हलीमा अल-सादिया स्कूल परिसर पर भी इजरायली सेना ने हमला किया. इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 अन्य घायल हो गए. जबकि इज़रायली सेना ने कहा कि हमले में परिसर के अंदर हमास कमांड सेंटर को टारगेट किया गया था. इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास पर सैन्य उद्देश्यों के लिए नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे का बार-बार शोषण करने का आरोप लगाया. हालांकि हमास ने इस आरोप से खारिज कर दिया है.

एक घर में मारे गए पांच लोग

गाजा सिटी में एक घर पर हुए इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए.  हमास, इस्लामिक जिहाद और फतह समूहों के सशस्त्र विंगों ने कहा कि उन्होंने गाजा शहर के मध्य और दक्षिण में एंटी-टैंक रॉकेट और मोर्टार के साथ इजरायली सैनिकों से जंग लड़ी. बता दें कि गाजा में युद्धविराम कराने अब अमेरिका एक नया प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- छोटी सी अनदेखी के कारण गई थी 62 लोगों की जान, ब्राजील विमान दुर्घटना में सामने आई जांच रिपोर्ट

 

Latest News

Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

Election Result: महाराष्ट्र (288 सीटें) और झारखंड (81 सीटें) में आज फैसले का दिन है. आज पता चलेगा, वहां किसकी...

More Articles Like This