Facebook से लेकर Amazon तक के यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, ऐसे ठग बना रहे लोगों को निशाना

दुनियाभर में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन स्कैमर्स नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे.

वहीं, हाल ही में साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky ने पासवर्ड क्रैक करने वाले मामले में बढ़ोतरी दर्ज की है.

Kaspersky के आंकड़ों के मुकाबिक, ठग सबसे ज्यादा गूगल, फेसबुक और अमेजन यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं.

साइबर ठग यूजर्स के अकाउंट्स में ग़ैरक़ानूनी तरीके से प्रवेश करके डेटा चोरी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, मैलवेयर डिस्ट्रिब्यूशन जैसे साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं.

साइबर क्रिमिनल्स के लिए गूगल अकाउंट्स सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म है, जिससे वो आराम से पासवर्ड चोरी कर सकते हैं.

Kaspersky के आंकड़ों के मुकाबिक, पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा गूगल अकाउंट्स को टारगेट किया गया है.

37 लाख फिशिंग अटैक फेसबुक पर दर्ज किए गए हैं. वहीं, अमेजन पर 30 लाख अटैक हुए हैं.

इसके अलावा, Apple, Netflix, Mastercard, Instagram, Microsoft, DHL, PayPal भी शामिल हैं.

साइबर क्रिमिनल्स पासवर्ड क्रैक करने के लिए लोगों को कॉल या  मैसेज करते हैं. इसके अलावा क्यूआर कोड के जरिए भी लोगों को निशाना बना रहे.

इससे बचने के लिए यूजर्स साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद ले सकते हैं.