India-China Border: चमोली जिले में जोशीमठ से चीन सीमा और नीती घाटी को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार की सुबह भारी भूस्खलन होने के वजह से लगातार दूसरे दिन भी बाधित रहा. मार्ग के प्रभावित होने से सेना और आईटीबीपी के वाहनों को बॉर्डर तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, स्थानीय लोगों के साथ ही सेना व आइटीबीपी के जवान भी भूस्खलन वाले स्थान पर पैदल आवाजाही कर एक छोर से दूसरे छोर पर मौजूद वाहनों से गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं. फिलहाल, हाईवे को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सीमा सड़क संगठन की टीम मशीनों की सहायता से मलबे को हटाने में लगी हुई है.
सेना के जवानों की आवाजाही बाधित
जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे जोशीमठ से लगभग 30 किमी आगे भल्ला गांव के पास यह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन होने के बाद से तुंरत ही सीमा सड़क संगठन ने तत्काल हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन लगातार वर्षा, पहाड़ी से मलबा आने और पत्थर गिरने से कार्य बाधित हो रहा है, जिससे सेना व आइटीबीपी के वाहनों के आवाजाही तो बाधित है ही, वहीं मलारी व नीती क्षेत्र के निवासियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
इसे भी पढें:-गाजियाबाद में हादसाः बस बनी काल, ली स्कूटी सवार दो लोगों की जान