Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को करीब दो साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में भारत, चीन समेत कई देश इस युद्ध को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान में भारत और चीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
मेलोनी का यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, चीन और ब्राजील यूक्रेन संघर्ष के शांति वार्ताओं में मध्यस्थता कर सकते हैं.
युद्ध सुलझाने के लिए प्रयासरत ये देश
रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि भारत, चीन और ब्राजील के नेता यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. रूस का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्को यात्रा और यूक्रेन में भारत के शांति पक्ष को दोहराने के बाद आया, जहां उन्होंने भारत की सदैव शांति की ओर झुकाव रखने की नीति को स्पष्ट किया.
हमेशा शांति के पक्ष में रहा भारत-पीएम मोदी
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा था कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा है और रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान में भारत की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की यह टिप्पणी इस ओर संकेत कर रही है आने वाले दिनों में भारत वैश्विक स्तर पर शांति स्थापना में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकता है.
मेलोनी और ज़ेलेंस्की की मुलाकात
बता दें कि शनिवार को इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने ये बाते ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद कही. दरअसल, मेलोनी और ज़ेलेंस्की की यह द्विपक्षीय बैठक लेक कोमो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई. मेलोनी ने इस बैठक में इटली के यूक्रेन को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई, जो रूसी आक्रमण का सामना कर रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार किया तो..
उन्होंने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार किया जाता है, तो संकट और अराजकता बढ़ती जाएगी. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इटली ने यूक्रेन को उसके भाग्य पर छोड़ने का विकल्प नहीं चुना है और यह निर्णय बदलेगा नहीं.
इसे भी पढें:-Bangladesh Crisis: क्या बांग्लादेश में बदलेगा राष्ट्रगान? सामने आया अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार का बयान