Cheers! इस देश में जूतों में शराब पीते हैं लोग, हैरान कर देगी वजह

आज के दौर में लोगों अपनी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए और गम को भुलाने के लिए खूब शराब का सेवन करते हैं.

शादी, प्रमोशन या कोई भी खुशी बिना शराब के लोगों को अधूरी लगती है. ग्लास में लोग आइस क्यूब डालकर शानदार पैक बनाते हैं और एन्जॉय करते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां लोग ग्लास नहीं बल्कि जूतों में भरकर शराब पीते हैं.

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया है.

ऑस्ट्रेलिया में जूते में शराब पीने की परंपरा है, जिसे शूई कहा जाता है.

Shoey का मतलब है कि लोग अपने जूते में शराब भरकर उसे पीते हैं.

आमतौर पर ये परंपरा किसी खास मौके पर या कोई जीत मनाने के लिए की जाती है.

ये एक तरह की मजेदार परंपरा है. जो लोगों को हंसाने के लिए और माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए की जाती है.