भारत भी पहुंचा मंकीपॉक्स का संक्रमण! युवक में मिले लक्षण; अस्पताल में भर्ती

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monkeypox Infection Virus: पाकिस्तान के बाद अब भारत में भी मंकीपॉक्स का एक मामला प्रकाश में आया है. एक शख्स में मंकीपॉक्स से जुड़े लक्षण सामने आए हैं, जिसके बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि मरीज को आइसोलेशन के लिए स्पेशीफाइड अस्पताल में अलग रखा गया है. वर्तमान में युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. एमपॉक्स की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए रोगी के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार डील किया जा रहा है. मंकीपॉक्स की पुष्टी के लिए रोगी के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. वहीं, देश के भीतर प्रभाव का आकलन करने के लिए उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है. इस केस के सामने आने के बाद भी चिंता की कोई बात नहीं होने की बात कही जा रही है.

संक्रमण से निपटने के लिए हो रहे इंतजाम

विश्व के कई देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हाल के दिनों में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मंकीपॉक्स के 5 मामले सामने आए हैं. इसके बाद अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई है. भारत में विश्व के अलग-अलग देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है और किसी भी संभावित जोखिम को प्रबंधित करने और कम करने के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए गाइडलाइन जारी की है. सभी राज्यों को मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर अलर्ट रहने की बात कही गई है.

एमपॉक्स के लक्षण भी जानिए? 

मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉल पाक्स के जैसे होते हैं. शुरू में इसके लक्षण कम दिखते हैं, जिससे यह शुरुआत में कम गंभीर नजर आते हैं. संक्रमित व्यक्ति के त्वचा पर दाने, बुखार, गले में सूजन, सर दर्द, शारीरिक दर्ज, शरीर में थकावट जैसे होते हैं. मंकीपॉक्स के लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 21 दिनों के भीतर शुरू होते हैं. अगर आपको फ्लू जैसे लक्षण हैं तो संभव है कि 1-4 दिन बाद आपको दाने निकल आएंगे. मंकीपॉक्स ठीक होने से पहले कई चरणों में गुजरता है. जिसमें पपड़ी बनना शामिल होता है. मंकीपॉक्स के कारण सबसे पहले फुंसी दिखेगी, जो बाद में चलकर खुजली का कारण बनेगी.

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This