जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अपनी तैयारियों में जोरो-शोरो से लगी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रचार-प्रसार की बागडोर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर थामे हुए हैं. अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जम्मू पश्चिम में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ जमकर हमला बोला.
विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जम्मू पश्चिम में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पक्ष में लोगों को मतदान करने के लिए अपील करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, गांधी और अब्दुल्ला परिवार कहता है कि हम जम्मू-कश्मीर से पब्लिक सेफ्टी एक्ट निरस्त कर देंगे. आखिर ये लोग जेल में बंद देश के दुश्मनों को क्यों आजाद करना चाहते हैं.
‘जम्मू-कश्मीर को क्यों करना चाहते हैं अशांत?’
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा सांसद ने सवाल पूछते हुए कहा, आखिर ये लोग जम्मू-कश्मीर को फिर से क्यों अशांत करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, गांधी और अब्दुल्ला परिवार को ड्रग्स कारोबारियों, आतंकियों और पत्थरबाजों से इतनी हमदर्दी क्यों है.
गांधी-अब्दुल्ला परिवार कहता है कि हम जम्मू-कश्मीर से PSA (पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट) निरस्त कर देंगे।
आख़िर जेल में बंद देश के दुश्मनों को आज़ाद क्यों करना चाहते हैं?
आख़िर शांत J&K को ये लोग फिर अशांत क्यों करना चाहते हैं?
गांधी-अब्दुल्ला परिवार को ड्रग्स कारोबारियों, आतंकीयों ,… pic.twitter.com/0EeZo62epL
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 9, 2024
बता दें, जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर, तो वहीं तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर मतदान होना है. जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. नतीजे हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के साथ 8 अक्टूबर का आएंगे.