Pitru Paksha 2024 Start Date Time: पितृ पक्ष के दौरान हमारे पितर पृथ्वी पर वास करते हैं, इसलिए हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए गरीबों, जानवर और पक्षियों को भोजन भी कराया जाता है. इस साल कब शुरू हो रहा पितृपक्ष और क्या रहेंगी श्राद्ध की तिथियां? आइए जानते हैं…
आज से शुरू हो गया पितृपक्ष…
इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत आज यानी 17 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा से हो गई है. लेकिन इस दिन श्राद्ध नहीं किया जाएगा. क्योंकि, पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म के कार्य प्रतिपदा तिथि से होते हैं. ऐसे में इस साल पहला श्राद्ध 18 सितंबर को प्रतिपदा तिथि पर होगा. ऐसे में पितृ पक्ष का आरंभ 18 सितंबर से हो रहा है, जो कि 2 अक्तूबर 2024 तक चलेगा. इसलिए 18 सितंबर से पिंडदान, तर्पण, ब्राह्मण भोजन और दान जैसे अन्य दूसरे कार्य किए जाएंगे.
पितृ पक्ष की तिथियां (Pitru Paksha 2024 Tithi)
- पूर्णिमा श्राद्ध – 17 सितंबर 2024 (मंगलवार)
- प्रतिपदा श्राद्ध – 18 सितंबर 2024 (बुधवार)
- द्वितीया श्राद्ध – 19 सितंबर 2024 (गुरुवार)
- तृतीया श्राद्ध – 20 सितंबर 2024 (शुक्रवार)
- चतुर्थी श्राद्ध – 21 सितंबर 2024 (शनिवार)
- महा भरणी – 21 सितंबर 2024 (शनिवार)
- पंचमी श्राद्ध – 22 सितंबर 2024 (रविवार)
- षष्ठी श्राद्ध – 23 सितंबर 2024 (सोमवार)
- सप्तमी श्राद्ध – 23 सितंबर 2024 (सोमवार)
- अष्टमी श्राद्ध – 24 सितंबर 2024 (मंगलवार)
- नवमी श्राद्ध – 25 सितंबर 2024 (बुधवार)
- दशमी श्राद्ध – 26 सितंबर 2024 (गुरुवार)
- एकादशी का श्राद्ध – 27 सितंबर 2024 (शुक्रवार)
- द्वादशी श्राद्ध – 29 सितंबर 2024 (रविवार)
- मघा श्राद्ध – 29 सितंबर 2024 (रविवार)
- त्रयोदशी श्राद्ध – 30 सितंबर 2024 (सोमवार)
- चतुर्दशी श्राद्ध – 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार)
- सर्वपितृ अमावस्या – 2 अक्टूबर 2024 (बुधवार)
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना झेलनी पड़ती है पितरों की नाराजगी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)