Canada पर छाया ड्रग संकट, सड़कों पर नशा कर झूम रहे लोग

कनाडा का वेंकूवर दुनिया के सबसे खूबसूरत और पसंदीदा शहरों में से एक माना जाता है.

प्रकृति के किनारे बसा हुआ ये शहर बेहद खूबसूरत है, लेकिन आज के दौर में ये शहर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है.

वैंकूवर शहर में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर नशे में झूमते नजर आ रहे हैं.

यहां की सड़कों पर चारो तरफ इंजेक्शन पड़ी मिल जाएगी. कनाडा में इस संकट के पीछे का कारण फेंटनाइल नामक सिंथेटिक ड्रग है.

से ड्रग हीरोइन से 50 गुना ज्यादा नशीला है. इस शहर के जंगलों में भी ड्रग बनाने के लिए कई इलीगल प्रयोगशालाएं खुल गई हैं.

वेंकूवर के डाउनटाउन इलाके में आपको नशीले पदार्थ सड़कों पर मिल जाएंगे.

यहां की पुलिस को सावर्जनिक जगहों पर नशा करने वालों लोगों को गिरफ्तार करने का अधिकार मिल गया, लेकिन लोग अपने घरों में ही लीगल तौर से नशा कर रहे हैं.

कनाडा प्रशासन लगातार ड्रग्स से मुक्ति पाने के लिए कोशिश कर रहा है. यहां नशा लोगों की मौत का मुख्य कारण बनता जा रहा है.