Canada Student Visa: कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ी मुश्किल, स्टडी वीजा को लेकर ट्रूडो सरकार सख्त

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Student Visa For Indians: कनाडा सरकार देश में अप्रवासन को रोकने के लिए कठोर रुख अपना रही है. जस्टिन ट्रूडो सरकार के आदेश के बाद से कनाडाई आव्रजन विभाग वीजा आवेदनों को तेजी से खारिज कर रहा है. इस एक्शन के चलते कनाडा में पढ़ाई की चाहत रखने वाले भारतीयों की मुश्किले बढ़ सकती हैं. क्योंकि, उनके आवेदन खारिज हो रहे हैं.

उत्तर अमेरिकी देश कनाडा में इस साल स्टडी परमिट की मंजूरी में 50 फीसदी की गिरावट आने की उम्मीद है. क्योंकि, कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार देश में अप्रवासियों की संख्या को कम करने के लिए कठोर रुख अपना रही है. इसके चलते एक बार फिर वीजा मंजूरी 2018 और 2019 के स्तर पर वापस आ सकता है.

दरअसल, कनाडाई मीडिया आउटलेट द ग्लोब एंड मेल ने मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है. जिसमें अप्लाईबोर्ड के आंकड़ों का हवाला दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में भारत से अध्ययन परमिट की मंजूरी आधी हो गई. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बाकी का साल कैसा रहेगा.

जानिए क्या कहती है रिपोर्ट?

ज्ञात हो कि अप्लाईबोर्ड एक कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से जोड़ती है. इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 के अंत तक दिए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या 231,000 से थोड़ी ज्यादा होगी, जो 2023 में मंजूर किए गए 436,000 की संख्या से काफी कम है.

स्टडी परमिट के आवेदन में भी कमी

रिपोर्ट में जारी अनुमान के मुताबिक, साल 2023 की तुलना में 2024 में कनाडा में स्टडी परमिट के लिए वैश्विक आवेदनों में 39 प्रतिशत की गिरावट आएगी. साल 2022 में कनाडा में कुल 5.5 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र थे, जिनमें 2.26 लाख भारतीय थे. उसी दौरान 3.2 लाख भारतीय छात्र वीजा पर रहते हुए गिग वर्कर के रूप में कनाडा की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे थे.

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This