World Longest Marriage: इस कपल ने नाम दर्ज है सबसे लंबे वक्त तक शादी के बंधन में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान
कहते है शादी करना जितना आसान है, उसे निभाना उतना मुश्किल. नाजुक डोर पर टिका ये रिश्ता न संभालने पर टूट जाता है.
आज इसे तलाक और सेपरेशन के नाम से जाना जाता है. इस कारण युवा शादी के पवित्र बंधन में बंधने से भी डर रहे है. क्या आप जानते हैं बतौर पति-पत्नी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कपल कौन हैं.
गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार सबसे लंबे समय तक टिकने वाला शादी का बंधन अमेरिकी कपल हर्बर्ट फिशर और उनकी वाइफ जेलमायरा फिशर के नाम है.
इस कपल ने 86 साल 290 दिन तक साथ निभाया. दोनों का साथ तब छूटा जब 27 फरवरी 2011 को मिस्ट फिशर का निधन हुआ. साल 2013 में मिस फिशर की भी मौत हो गई. हस्बेंड का 1905 और वाइफ का जन्म 1907 में हुआ था.
दोनों बचपन के दोस्त थे. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में एक साथ बड़े हुए. इनकी शादी 13 मई 1924 को हुई, तब हर्बर्ट 18 और जेलमायरा 16 साल के थे.
इस कप ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में ग्रेड डिप्रेशन और द्वितीय विश्व युद्ध को अपनी आंखों से देखा. साल 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनकी तरीफ की थी और हाथों से लिखा हुए एक लेटर भेजा था.
एक बार ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में इस पर इस कपल ने कहा था, "हम लोग लाइफटाइम फ्रेंड हैं और हमारी शादी जिंदगीभर के लिए है."
जब उनसे पूछा गया कि इस लॉन्ग लास्टिंग मैरिज का राज़ क्या है, तो उन्होंने कहा, "हमारी शादी का कोई सीक्रेट नहीं है, हमने वही किया जो एक दूसरे और हमारी फैमिली के लिए जरूरी था."
गुजरते दिन के साथ हर्बर्ट और जेलमायरा का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत और सेक्योर होता गया. उन्होंने कहा, "हमारे लिए तलाक कभी ऑप्शन नहीं रहा, और न ही हमने ऐसा विचार किया."
कपल को शादी को लेकर सबसे अच्छी सलाह ये मिली, "एक दूसरे का सम्मान करें, सपोर्ट करें, बातचीत करें. भरोसेमंद, ईमानदार और सच्चे बने रहें."
हर्बर्ट और जेलमायरा फिशर अपने पीछे 5 बच्चे, 10 पोते-पोतियां, 9 परपोते-पोतियां हैं. साथ ही वह एक ग्रैंड चाइल्ड छोड़ गए हैं.