Cristiano Ronaldo ने सोशल मीडिया पर तोड़ा रिकॉर्ड, 1 बिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा किया पार
अगर आपने कभी फुटबॉल खेली या कभी देखी भी नहीं होगी, फिर भी हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप क्रिस्टियानो रोनाल्ड का नाम जानते होंगे.
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनियाभर में अपने दमदार खेल के मशहूर हैं.
खेल के मैदान से हटकर सोशल मीडिया पर भी क्रिस्टियानो रोनाल्ड की काफी अच्छी पकड़ है.
रोनाल्ड इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं. वहीं, अब उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि सभी सोशल मीडिया को मिलाकर उनके 1 बिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
फुटबॉलर ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है.
फुटबॉलर ने लिखा, "हमने इतिहास बना दिया- 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह महज एक संख्या से कहीं ज्यादा है- यह खेल और उससे आगे के प्रति हमारे साझा जुनून, उत्साह और प्यार का सबूत है."
रोनाल्ड ने लिखा, "आप हर कदम पर, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे हैं. यह सफर हमारा सफर है, और साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई लिमिट नहीं है."
बता दें कि हाल ही में रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. अब तक यूट्यूब पर उनके 6.05 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
वहीं, रोनाल्डो के फेसबुक पर 170 मिलियन, एक्स पर 113 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 638 मिलियन फॉलोअर्स हैं.