बहराइच के बाद अब कानपुर में भेड़ियों ने मचाया आतंक, बच्चा समेत तीन लोगों को किया घायल

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों में कई दिनों से डर का माहौल बना है.

वहीं, अब बहराइच के बाद कानपुर में भेड़ियों का दहशत देखने को मिला.

दरअसल, कानपुर के नरवाल थाना क्षेत्र के सेमरूआ और बेहटा गांव में भेड़ियों के हमले से तीन लोगों के घायल होने की खबर आई है.

भेड़िये ने एक 10 साल के बच्चे समेत तीन लोगों पर हमला किया है. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजकर उपचार कराया गया.

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टी की है कि कानपुर में भी भेड़ियों ने दत्सक दे दी है.

इस घटना के बाद नरवाल के कई गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. अब लोग खेतों में भी जाने से कतरा रहे.

वन विभाग की भी टीम लगातार भेड़िए की खोज में लग गई है. हालांकि, अभी तक भेड़ियों का कोई सुराग नहीं लगा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर अनिल तोमर ने बताया कि हमारी एक टीम गांव में भेजी गई थी. सुबह से फिर भेड़िए की तलाश की जाएगी.

हमारी टीम ने घायलों से मिलकर उनके ज़ख्म और उनकी बताई बात से भेड़िए के होने की जानकारी दी है. अब भेड़िए के लिए सुबह से रेस्क्यू किया जाएगा.