Mussoorie Accident: खाई में गिरा पर्यटकों का वाहन, दो की मौत, चार घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mussoorie Accident: शुक्रवार की सुबह देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास सड़क दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया. वाहन में कुल 6 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौत हो गई, शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम
आज सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन हादसे का शिकार होते हुए खाई में गिर गया है. इस सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची.

वाहन में सवार थे छह लोग
हादसे का शिकार हुए वाहन में 6 लोग सवार थे. इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे. इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे. गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों में से दो की मौत हो गई.

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया. दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सौंपा गया.

इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल
मृतकों में चालक अनिल कुमार (32 वर्ष) पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, अजय (31 वर्ष) पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश शामिल हैं. वहीं घायलों में गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त (29 वर्ष), राजू (30 वर्ष) पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर, सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, मोनू (28 वर्ष) पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर, और सुभाष (27 वर्ष) पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं.

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This