झूठी खबर फैलाने के बजाय अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे पाकिस्तान.., जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर भारत ने पाक को दी नसीहत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pakistan: जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर भारत ने पाकिस्‍तान पर बड़ा आरोप लगाया है. भारत का कहना है कि पाकिस्‍तान ने जम्मू-कश्मीर पर झूठे प्रचार को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के मंच का दुरुपयोग किया है. साथ ही उसने विश्व मंच पर झूठ फैलाने का काम किया है.

भारत ने कहा कि पड़ोसी देश स्‍वंय अपने क्षेत्र में धार्मिक, सांप्रदायिक और जातीय अल्पसंख्यकों का दमन रोकने में असफल रहा है. ऐसे में उसे जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर गलत सूचना फैलाने के बजाय खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण पर ध्यान देनी चाहिए.

कश्‍मीर की प्रगति देखना पाकिस्‍तान के लिए मुश्किल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कई सामाजिक-आर्थिक विकास पहलों के बाद जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रगति देखने को मिली है. हमें लगता है कि पाकिस्‍तान लिए जम्मू-कश्मीर की सर्वांगीण प्रगति देखना काफी मुश्किल हो रहा है.

भारत ने पाकिस्‍तान के बयान को किया खारिज

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 57वें सत्र के दौरान पाकिस्‍तान के दिए गए बयान को भारत ने खारिज करते हुए आतंकवादियों को पनाह देने के साथ उन्‍हें सहायता करने और सक्रिय रूप से समर्थन करने के पड़ोसी के इतिहास और नीति पर प्रकाश डाला. कहा कि पाकिस्‍तान झूठें प्रचार के लिए परिषद के समय का दुरुपयोग कर आतंकवाद को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने के अपने घिनौने रिकार्ड से ध्यान भटकाना चाहता है.

इस दौरान भारत ने राजनीतिक हिंसा और अल्पसंख्यकों के दमन के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से पाकिस्‍तान की बार बार की जा रही आलोचनाओं का भी जिक्र किया.

इसे भी पढें:- पुतिन को बड़ा झटका! यूक्रेन ने मार गिराया रूसी फाइटर जेट सुखोई Su-30, दोनों पायलटों की मौत

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This