Hindi Diwas Special: भारत में 14 सिंतबर को ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है. हिंदी भारत की राजभाषा है और इसके सम्मान में यह खास दिन होता है. भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं, हालांकि हिंदी बोलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में करीबन देश की 75 फीसदी आबादी हिंदी बोलते हैं और समझते हैं. कल पूरे देश में ‘हिंदी दिवस’ का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में आज आपको जानना चाहिए कि केवल भारत नहीं बल्कि विश्व के कई ऐसे देश हैं, जहां पर हिंदी बोली और समझी जाती है. दुनियाभर में आठ करोड़ लोग ऐसे हैं, जो हिंदी बोलते और समझते हैं. इनमें कुछ ऐसे देश भी शामिल हैं जिनका नाम सुनकर आप हैरान हो सकते हैं.
दरअसल, इन देशों में भारतीय मूल के रहने वालों की तादात काफी ज्यादा है, जिस कारण से यहां पर हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. आइए आपको इन देशों के बारे में बताते हैं…
- नेपाल: नेपाल में हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. नेपाल में बड़ी संख्या में हिंदी समझने वालों की संख्या है. नेपाल जाने वालों को कभी भी हिंदी में बात करने में परेशानी नहीं होगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर बॉलीवुड फिल्मों और भारतीय चैनलों को प्राथमिकता दी जाती है.
- मॉरिशस: मारिशस भी एक ऐसा देश हैं जहां पर हिंदी बोलने और समझने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. चूकी यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय भी रहते हैं, जिस वजह से हिंदी का बोलबाला है. अंग्रेजों के जमाने में भारत से दासों को यहां काम के लिए ले जाया जाता था.
- फिजी: रिपोर्ट्स के अनुसार फिजी में 38 फिसदी भारतीय मूल के लोग हैं. जिस कारण यहां पर हिंदी बोलने और समझने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. आपको जानना चाहिए कि फिजी एक द्वीपीय देश है जो कई द्वीपों से मिलकर बना है. यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक घूमने भी आते हैं. फिजी हिंदी भाषी देशों में से एक है, क्योंकि अंग्रेज यहां भारतीयों को गन्ने की खेती के लिए लेकर आए थे.
- सिंगापुर: रिपोर्ट्स के अनुसार आज से करीब 600 सालों पहले भारत को ग्रेटर इंडिया का हिस्सा माना जाता रहा है. सिंगापुर में भी भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. इस देश में हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. सिंगापुर भारतीय पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है.
- पाकिस्तान: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हिंदी बोलने और समझने वालों की संख्या ज्यादा है. भले ही उर्दू और अंग्रेजी पाकिस्तान की आधिकारिक भाषा है, लेकिन यहां पर हिंदी, पंजाबी, सिंधी, पश्तो, बलूची जैसी भाषाएं भी बोलते हैं.