Phillipines में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, इस साल ले चुका 546 लोगों की जान
फिलीपींस में डेंगू तेजी से पांव पसारते हुए खतरनाक रूप लेता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो बरसात में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं.
इस बीमारी के कारण होने वाली कुल मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस साल जनवरी से 6 सितंबर तक डेंगू के कुल 2,08,965 मामले दर्ज हुए.
बीते साल की तुलना में मामले 68 प्रतिशत ज्यादा हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस अवधि में कुल 546 मौतें हुईं हैं.
फिलीपींस के स्वास्थ्य सचिव टेओडोरो हर्बोसा ने कहा, "हम डेंगू के मामलों में मौसमी बढ़ोतरी देख रहे हैं. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग जरूरी कदम उठाना जारी रखेगा.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बरसात की वजह से पैदा हुई इस स्थिति से निपटने के लिए सभी को तत्काल और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रसार से निपटने के लिए सामूहिक कोशिश अहमियत रखती है. दरअसल, डेंगू फिलीपींस का एक स्थानिक रोग है.
बदली स्थितियों, बाढ़ और दूषित पानी के कारण जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू समेत जल जनित रोग चरम पर होते हैं.