World News: नैशविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. दरअसल, गुरुवार को अलास्का एयरलाइंस के विमान की साउथवेस्ट एयरलाइंस के जेट से टक्कर होते-होते बच गई. जानकारी के अनुसार, अलास्का एयरलाइंस के विमान ने उस वक्त पर अपना टेकऑफ टाल दिया, जब उसे उसी रनवे पर साउथवेस्ट जेट के होने की जानकारी हुई.
एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि अलास्का एयरलाइंस के विमान में 176 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे. जब अलास्का एयरलाइंस 369 को ट्रैफिक कंट्रोलर से टेकऑफ की मंजूरी मिली, उसी समय एक अन्य विमान भी उसी रनवे पर आने वाला था. इस संभावित टक्कर को टालने के लिए टेकऑफ टालना पड़ा.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान 2029 को उसी रनवे को पार करने की अनुमति दी गई थी. एजेंसी घटना की जांच कर रही है. इससे पूर्व एयरलाइन ने बताया कि अलास्का के पायलटों ने घटना को रोकने के लिए तत्काल ब्रेक लगाए. विमान को सिएटल के लिए उड़ान भरनी थी. एक नए विमान में यात्रियों को ले जाया गया.