प्रेग्नेंट महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना सकता है Monkeypox, बरतें ये सावधानी
दुनियाभर में मंकीपॉक्स का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. तेजी से फैल रहे इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
यूरोप, अमेरिका, पाकिस्तान जैसे कई देशों में दहशत फैलाने के बाद मंकीपॉक्स ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है.
हाल ही में भारत में संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रेग्नेंट महिलाओं को इस खतरनाक बिमारी से ज्यादा खतरा हो सकता है.
जिन गर्भवती महिलाओं का इस दौरान इम्यून सिस्टम कमजोरी होता है, वो इसकी चपेट में आ सकती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रायल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव होते हैं. ऐसे में बाहरी वायरस उन्हें जल्दी अपना शिकार बना सकते हैं.
एमपॉक्स के चपेट में आने से मां और गर्भ में पल बच्चे को भी नुकसान हो सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुकाबिक, मंकीपॉक्स गर्भवती महिलाओं के प्लेसेंटा के जरिए भ्रूण तक पहुंच सकता है. जिसके कारण बच्चा भी संक्रमित हो सकता है.
इसकी चपेट में आने से गर्भपात या पैदा होते ही मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए.
वायरस से बचने के लिए महिलाओं को संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. सार्वजनिक स्थान पर मौजूद चीजों को छुने से बचें. पर्सनल हाइजीन बनाकर रखें. जावनरों के संपर्क में आने से बचें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)