समस्तीपुरः बिहार से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां समस्तीपुर एक बेकाबू ट्रक ने पांच स्कूली छात्राओं को रौंद दिया. दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा समस्तीपुर के एनएच-28 के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवकाटोल के समीप हुआ.
लोगों ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, पांच बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवकाटोल के समीप ताजपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इसके बाद ट्रक एनएच छोड़ नीचे खाली जगह में जाकर रुक गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
इस घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल गई. तत्काल लोगों ने घायलों को ताजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. आक्रोशित लोगों ने स्कूल के समीप सड़क जाम कर दिया है. जाम की जानकारी होते ही ताजपुर, मुसरीघरारी, सरायरंजन व हलई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों का समझा-बुझाकर शांत कराया.
पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में
मृतकों की पहचान फतेहपुर वाला पंचायत की वार्ड 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह की पुत्री स्वाति प्रिया और राजेश कुमार साह की पुत्री कृतिका कुमारी के रूप में हुई. दोनों पांचवी कक्षा की छात्रा थी. वार्ड-8 निवासी विष्णुदेव सिंह की 13 वर्षीय पुत्री मीना कुमारी ने पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.