Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती है पितरों की नाराजगी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pitru Paksha 2024: इस साल पितृपक्ष यानी श्राद्ध का महीना 18 सितंबर से शुरू होने वाला है. पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों का निमित श्राद्ध करते हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में पितरों को जल देने और उनके निमित श्राद्ध कर्म करने से वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. जिससे हमारे परिवार में सुख-शांति बरकरार रहती है. पितृपक्ष के दौरान पितर पृथ्वी पर वास करते हैं. ऐसे में इस समय कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है.

पितृपक्ष में कुछ कार्यों को करने की सख्त मनाही होती है. ऐसी मान्यता है कि अगर हम जानें-अनजाने में भी पितृपक्ष के दौरान ये काम करते हैं तो पितर नाराज हो जाएंगे, जिसके चलते हमारे ऊपर संकटों का बादल छा जाएगा और जिस काम में हाथ लगाएंगे उसमें असफलता ही मिलेगी.आइए जानते हैं वो कौन-कौन से काम हैं, जिसे पितृपक्ष के दौरान नहीं करना चाहिए.

पितृपक्ष के दौरान न करें ये काम

  • पितृपक्ष के दौरान मांस मदिरा का सेवन बिलकुल भी ना करें से पूर्वज नाराज हो जाते हैं और उसका सीधा असर आपके वंश पर पड़ता है.
  • पितृपक्ष के दौरान शारीरिक संबंध बिलकुल ना बनाएं. इस दौरान सख्ती से ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • पितृपक्ष के दौरान तामसिक भोजन और प्याज, लहसुन आदि का सेवन बिल्कुल भी ना करें.
  • पितृपक्ष के दौरान जैसे खीरा, सरसों का साग, चना इत्यादि ये सब नहीं खाए. ऐसा करने से पितर नाराज हो जाते हैं.
  • पितृपक्ष के दौरान पूरे 15 दिनों तक मांगलिक कार्य जैसे गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ बिल्कुल भी ना करें.
  • पितृपक्ष के दौरान किसी से अनावश्यक बात या फिर झूठे वादे करना अच्छा नहीं माना जाता है.
  • पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ना सोएं.
  • पितृपक्ष के दौरान गलती से भी किसी जानवर को ना मारें.
  • पितृपक्ष के दौरान अगर दरवाजे पर कोई भिखारी आए तो उसे खाली हाथ ना लौटाएं और ना तो उनका अपमान करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha: पितृपक्ष में देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए या नहीं, जानिए क्या है नियम

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This