ईरान का दावा, अंतरिक्ष में Chamran-1 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Satellite Launch ईरान ने शनिवार को अंतरिक्ष में एक उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्‍च करने का दावा किया है. सरकारी आईआरएनए न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान ने अर्धसैनिक रिवोल्‍यूशनरी गार्ड द्वारा निर्मित रॉकेट के साथ एक अनुसंधान सैटेलाइट को कक्षा में भेजा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चमरान-1 (Chamran-1) सैटेलाइट का वजन 60 किग्रा है और यह अंतरिक्ष में 550 किमी यानी 341 मील की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अंतरिक्ष हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का परीक्षण उपग्रह का मुख्य मिशन है.

लगातार 13 और सैटेलाइट लॉन्‍च!

आईआरएनए ने कहा कि भूमि स्टेशनों को भी सैटेलाइट से सिग्नल मिले. इसमें कहा गया है कि ठोस ईंधन का उपयोग करने वाले उपग्रह-वाहक रॉकेट QM -100 को गार्ड एयरोस्पेस डिवीजन द्वारा डिजाइन किया गया और निर्मित किया गया था. ईरान का कहना है कि उसने लगातार 13 और सैटेलाइट लॉन्‍च किए हैं. हालांकि ईरान ने लंबे समय से सैटेलाइट्स को कक्षा में भेजने का प्‍लान किया है, लेकिन मई में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनके कट्टरपंथी पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेज़श्कियान के तहत यह पहला प्रक्षेपण है. जनवरी में ईरान ने कहा कि उसने एक रॉकेट से तीन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्‍च किया.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में फिर सड़कों पर उतरे हिंदू, इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन

 

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This