Pakistan: पहले से ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) ने अब एक नया मामला दर्ज किया है. उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सरकारी अधिकारियों को बगावत के लिए भड़काने की कोशिश की है.
हालांकि इस मामलें में जांच एजेंसी ने अडियाला जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान से पूछताछ़ भी करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने वकील की मौजूदगी में पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर दिया.
एफआईए करेगी मामले की जांच
वहीं, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा है कि एफआईए इस बात की भी जांच करेगी कि इमरान खान का सोशल मीडिया हैंडल किसके द्वारा चलाया जा रहा था, जिससे की पता चल सके कि देश में कौन अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व पीएम के पोस्ट के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश और अन्य संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ साजिश की गई, लोगों को देश के बड़े संस्थानों के खिलाफ लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश हुई है.
पोस्ट में इमरान खान ने क्या लिखा…
बता दें कि शुक्रवार को इमरान खान के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया, जिसमें लिखा गया कि ‘देश के इतिहास में पहली बार नहीं है, जब किसी एक व्यक्ति (सेना प्रमुख आसिम मुनीर) ने सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा दिया. याहया खान ने भी आवामी लीग से गद्दारी की और शेख मुजीबुर रहमान को सत्ता में रहने दिया और आज फिर से वहीं कहानी दोहराई जा रही है. आज एक बार फिर से एक व्यक्ति के हाथ में सारा नियंत्रण है और वह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था को तबाह कर रहा है.
इसे भी पढें:-Bangladesh: बांग्लादेशी आतंकी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, सीएम ममता बनर्जी से की ये मांग