Vietnam Storm: यागी तूफान ने ली 254 लोगों की जान, लाखों बच्चे खो चुके अपना घर 

वियतनाम में यागी तूफान का कहर जारी है. वियतनाम सरकार की मानें, तो तूफान के कारण भूस्खलन और बाढ़ से देश के उत्तरी इलाके में 254 लोगों मर चुके हैं. वहीं, 82 लोग लापता हैं. 

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार लाओ काई, काओ बांग और येन बाई समेत कई इलाके ज्यादा प्रभावित हैं. यहां क्रमश: 111, 43 और 49 लोगों मर चुके हैं.

राहत बचाव दल के मुताबिक वियतनाम की राजधानी हनोई में रेड नदी चेतावनी स्तर के 3 लेवल में दो लेवल तक आ चुकी है. 

राहत बचाव दल द्वारा रेस्क्यू किए गए लोग ठीक हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों की साफ सफाई के लिए सेना से मदद ली जा रही है. 

यूनेस्को की विश्व धरोहर हा लोंग बे के लिए 3 दिन के लिए सफाई अभियान शुरू होगा, जो तूफान से प्रभावित हुआ है. 

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, तूफान से तबाह लगभग एक हफ्ते बाद, शुक्रवार को हेरिटेज पर नाव चलने लगेंगी.

वियतनाम फादरलैंड फ्रंट ने कहा है कि शुक्रवार दोपहर राहत कोष को तूफान यागी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए देश भर के लोगों से 775.5 बिलियन डॉलर का दान मिला है.

UN की बाल एजेंसी ने कहा कि लाखों की संख्या में बच्चे अपना घर खो चुके हैं. उन तक स्वास्थ्य सेवा तक नहीं पहुंच पा रही है. साथ ही स्कूल टूट गए हैं. बिजली-पानी का भी संकट है.