Vietnam Storm Yagi: वियतनाम में तूफान यागी ने बरपाया कहर, 254 लोगों की मौत, 82 लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vietnam Storm Yagi: वियतनाम में तूफान यागी जमकर कहर बरपाया है, जिसके वजह से आयी बाढ़ और भूस्खलन से वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में 254 लोगों की मौत हो गई तथा 82 लोग लापता हो गए. इसकी जानकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी है. उन्‍होंने बताया कि इस तूफान की वजह से लाओ काई, काओ बांग और येन बाई सबसे अधिक प्रभावित प्रांत हैं, जहां क्रमशः 111, 43 और 49 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, आपदा निवारण, नियंत्रण, खोज और बचाव के लिए शहर की संचालन समिति के मुताबिक, राजधानी हनोई में रेड नदी का बाढ़ का पानी चेतावनी स्तर 3 में से 1 से नीचे आ गया है. ऐसे में बाढ़ के चलते अपने घरों को छोड़ कर गए लोग वापस आ गए है, वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई के लिए सेना को तैनात किया गया है.

शुरू होगा तीन दिवसीय अभियान

बता दें कि उत्तर-पूर्वी प्रांत क्वांग निन्ह में यूनेस्को की विश्व धरोहर हा लोंग बे के लिए तीन दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया जाएगा, जो तूफान से प्रभावित हुआ है. तूफान से तबाह हुए लगभग एक सप्ताह के बाद शुक्रवार को आधिकारिक रूप से हेरिटेज पर पर्यटक नौकाओं का सामान्य परिचालन  फिर से शुरू हो गया. वहीं, वियतनाम फादरलैंड फ्रंट ने ऐलान किया कि शुक्रवार दोपहर तक, उसके राहत कोष को तूफान यागी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए देश भर के लोगों से 775.5 बिलियन (31.5 मिलियन डॉलर) का दान मिला है.

लाखों बच्‍चों ने खोया अपना घर

वहीं, संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी (यूनिसेफ) ने अपने एक बयान में कहा कि इस दौरान लाखों बच्‍चें अपने घर खो चुके हैं. उन्हें स्वच्छ जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच नहीं मिल पा रही है. जबकि लगभग 20 लाख ऐसे में बच्‍चें है, जो बच्चे शिक्षा, मनोवैज्ञानिक सहायता और स्कूल भोजन कार्यक्रमों से वंचित रह गए हैं, क्योंकि स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और बिजली और पानी की कमी से प्रभावित हैं.

इसे भी पढें:- X Fine: ब्राजील की अदालत से टेस्ला के सीईओ को बड़ा झटका, भरना होगा 25 करोड़ से अधिक का जुर्माना

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This