Mini Moon: वैज्ञानिकों ने खोजा पृथ्वी का नया चांद, दो महीने तक चलाएगा चक्कर, जानें दिखेगा या नहीं

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Mini Moon of Earth: सौरमंडल में पृथ्वी का एक उपग्रह चंद्रमा है, जो उसकी परिक्रमा करता है. हालांकि सौर मंडल में ऐसे कई ग्रह हैं, जिनके एक से ज्‍यादा चंद्रमा होते हैं. शनि ग्रह के तो 146 ज्ञात चंद्रमा हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही एक अस्थायी मिनी मून पृथ्‍वी को मिल सकता है. यानी तब पृथ्वी के पास कुछ वक्‍त के लिए दो चांद होंगे. यह एक अनोखी खगोलीय घटना होगी, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की शक्ति को दिखाएगा. लेकिन यह चंद्रमा ऐसा नहीं होगा, जैसा हम रोज आसमान में देखते हैं. बल्कि यह एक एस्टेरॉयड के रूप में काफी छोटा यानी मिनी मून होगा. इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 PT5 होगा.

वैज्ञानिकों से खोजा मिनी मून

वैज्ञानिकों ने इस क्षुद्रग्रह को 7 अगस्त 2024 को खोजा है. इसका व्यास तकरीबन 10 मीटर है. इस महीने के 29 तारीख से से लेकर 25 नवंबर तक के लिए इसे पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण पकड़ लेगा. वहीं 25 नवंबर 2024 के बाद यह पृथ्‍वी के गुरुत्‍वाकर्षण से बाहर निकल जाएगा. इस दो महीने के अवधि में एस्टेरॉयड पृथ्वी का चक्कर लगाएगा. लेकिन यह पृथ्वी की एक परिक्रमा नहीं कर सकेगा. वहीं बाहर निकलने के बाद एक बार फिर सूर्य की परिक्रमा करने लगेगा. शोधकर्ताओं ने इन निष्‍कर्षो का विवरण अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की ओर से प्रकाशित पेपर में दिया है.

पेपर में क्या कहा गया

पेपर में लिखा है, ‘नियर अर्थ ऑब्जेक्ट यानी पृथ्वी के निकट की वस्तुएं घोड़े के नाल जैसे पथ का अनुसरण करती हैं. यह हमारे ग्रह के करीब और कम सापेक्ष वेग से पहुंचती है. तब छोटे चंद्रामा जैसी घटनाएं होती है. इस वजह से एस्टेरॉयड की भूकेंद्रित ऊर्जा घंटों, दिनों या महीनों के लिए निगेटिव हो जाती है. लेकिन चक्कर पूरा किए बिना वह अपने रास्ते पर बाहर निकल जाती हैं.क्षुद्रग्रह 2024 PT5 पृथ्वी के समान कक्षाओं वाली नियर अर्थ ऑब्जेक्ट का हिस्सा है. वैज्ञानिक इसे नियर अर्थ ऑब्जेक्ट के अध्‍ययन के लिहाज से गोल्‍डेन चांस मान रहे हैं.

जानें आसमान में दिखेगा या नहीं

इस एस्‍टेरॉयड की अपेक्षाकृत कम गति और पृथ्वी से निकटता गुरुत्वाकर्षण को अस्थायी रूप से अपना मार्ग बदलने की अनुमति देगी. इससे एक छोटा चंद्रमा बनेगा. पहले भी पृथ्वी के मिनी मून रहे हैं.  2024PT नग्न आंखों या ज्यादातर छोटे टेलीस्कोप से देखने के लिए बहुत धुंधला होगा. इसके प्रकार की तीव्रता 22 होगी जो उन्नत ऑब्जर्वेटरी में ही दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें :- पिछले साल 9 दिन तक पृथ्वी पर लगे भूकंप के झटके, अब वैज्ञानिकों ने रहस्य का किया खुलासा

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This