Dhar News: लोकायुक्त इंदौर की टीम ने धार जिले के जनपद पंचायत उमरबन के सीईओ काशीराम कानूडे को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. यह जानकारी देते हुए डीएसी लोकायुक्त इंदौर दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि ग्राम लुन्हेरा बुजुर्ग की महिला सरपंच के पुत्र ने लोकायुक्त में शिकायत की थी.
जांच पक्ष में करने की एवज में सीईओ ने मांगी थी रिश्वत
शिकायत के अनुसार, पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्य की जांच उसके पक्ष में करने की एवज में सीईओ उमरबन 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. दरअसल, ग्राम पंचायत लुन्हेरा बुजुर्ग के उप सरपंच ने पंचायत में किए गए कार्यों की जांच के लिए आवेदन दिया था, जिसकी जांच उमरबन जनपद सीईओ काशीराम कानूडे और टीम को करनी थी. जांच सरपंच के पक्ष में करने की एवज में सरपंच के पुत्र गौरव वास्केल से 50 हजार के रिश्वत कीमांग की गई.
मालूम हो कि इसकी शिकायत गौरव ने लोकायुक्त इंदौर से को की थी. शिकायत के बाद शनिवार को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवेदक गौरव को 25 हजार रुपये की राशि देकर भेजा और जैसे ही गौरव ने रिश्वत के 25 हजार रुपये सीईओ काशीराम कानूडे को दिए लोकायुक्त इंदौर ने सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, लोकायुक्त इंदौर ने भ्रष्ट सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.