अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, अब WhatsApp पर कर सकेंगे अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से बात
दुनिया का सबसे पसंदीदा मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स पेश करता रहता है.
अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिसे सुनकर हर कोई खुश हो गया है.
दरअसल, WhatsApp पर मेटा एआई का भी सपोर्ट है.
अब इसके नए फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से बात कर पाएंगे.
बता दें कि मेटा AI का नया वॉइस मोड फीचर आ रहा है.
अब यूजर्स इसकी मदद से अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी की आवाज़ में Meta AI से बात कर पाएंगे.
आप सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन या कियारा अडवाणी जैसे किसी भी सेलिब्रिटी की आवाज में मेटा एआई से बात कर सकेंगे.
इस फीचर का नाम वॉइस मोड है. ये आपको पब्लिक फिगर्स की आवाज़ों का ऑप्शन देगा. कपंनी से जानकारी दी है कि ये फिचर जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
जब भी यूजर्स अपने कोई भी सवाल पूछेंगे तो Meta AI आपको सेलिब्रिटी की चुनी गई आवाज में ही जवाब देगा.