मेरठ मकान हादसाः अब तक 10 लोगों की मौत, 45 भैंस और 11 बकरियों की भी मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Meerut Building Collapses: यूपी के मेरठ में बरसात की वजह से शनिवार की देर शाम जाकिर कालोनी की गली नंबर-8 में दूध कारोबारी का तीन मंजिला मकान ढह गया था. मलबे में परिवार के 12 लोग दब गए थे, 17 घंटे का रेस्क्यू चलाकर सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. उनमें से चार बच्चे, पांच महिलाएं सहित दस लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 57 मवेशियों की भी जान चली गई.

एक महिला और एक बच्चा गंभीर रुप से घायल है. मलबे में दबतक 45 भैंस और 11 बकरियां और एक गाय की मौत हो गई. गलियां संकरी होने के कारम जेसीबी मशीन या अन्य उपकरण नहीं जा सकें. एनडीआरएफ और कालोनी के लोगों ने हाथ के कटर से लिंटर को काट कर मलबा हटाया.

मालूम हो कि लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर स्थित जाकिर कालोनी की गली नंबर-8 में नफीसा उर्फ नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन का तीन मंजिला मकान था, जो शनिवार रात गिर गया. हादसे में अलाउद्दीन की मौत हो चुकी है. मकान के भूतल पर दूध की डेयरी संचालित होती थी, जिसमें 45 पशु, एक गाय और 11 बकरी बंधी थी.

Hero Image

नफीसा का बड़ा बेटा आबिद परिवार संग दूसरे मकान में रहता है, जबकि साजिद, नदीम, नईम और शाकिर का परिवार इसी मकान में रहता था. लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण शनिवार की देर शाम नफीसा का तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. मकान के आंगन में बैठे नदीम, नईम और शाकिब ने भाग कर जान बचाई.

घर में मौजूद थे ये लोग
मकान के अंदर नफीसा, उसका बेटा साजिद, पुत्रवधू साइमा पत्नी साजिद, फरहाना पत्नी नदीम, अलीशा पत्नी नईम, आबिद की बेटी अलिशा, साजिद का बेटा शाकिब, बेटी सानिया व रिया, नईम की बेटी रिमशा, रिश्तेदार सोफियान पुत्र पप्पू और सिमरा पुत्री सरफराज मौजूद थे.

मकान गिरने और सभी के मलबे में दबे होने की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए. सूचना के बाद पुलिस बल के साथ एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. और आइजी नचिकेता झा भी मौके पर पहुंचे. आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर बुलाई.

नगर निगम की टीम भी पहुंची. गलियां छोटी होने की वजह से जेसीबी नहीं जा सकी. इसके बाद आसपास के लोगों को एकत्र कर कटर से लिंटर को काटा गया. साथ ही दो छोटी जेसीबी बुलाकर मलबा हटाया गया. रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी को मलबे से निकाला गया.

उनमें नफीसा (63 वर्ष), साजिद (40 वर्ष), उसका बेटा शाकिब व बेटी 15 वर्षीय सानिया, रिया, पड़ोसी डेढ़ वर्षीय सिमरा पुत्री सरफराज, अलिशा पत्नी नईम, नईम की बेटी रिमशा, फरहाना पत्नी नदीम और आलिया पुत्र आबिद की मौत हो गई, जबकि साइमा पत्नी साजिद और रिश्तेदार सोफियान पुत्र पप्पू घायल है.

इस संबंध में एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि जाकिर कालोनी में बरसात से गिरे मकान में 12 लोग दब गए थे. सभी को बाहर निकाल लिया है, जिसमें दस की मौत हो गई है. दो का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में इनकी हुई मौत और ये हुए घायल
सिमरन उर्फ सिमरा (मृत)
आलिया (मृत)
नफीशा उर्फ नफ्फो (मृत)
साजिद (मृत)
सानिया (मृत)
शाकिब (मृत)
रिया (मृत)
फरहाना (मृत)
अलीशा (मृत)
रिमशा (मृत)
सोफियान (घायल)
साइमा (घायल)

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This