जन सुराज के सूत्रधार Prashant Kishor ने लोगों को दे दिया बड़ा संदेश, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Patna News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि नेताओं ने समाज में यह भ्रम फैला दिया है कि राजनीति में जाति और धनबल की जरूरत होती है, ऐसा कदापि नहीं है. उन्‍होंने कहा कि आज समाज का एक बड़ा वर्ग जो शिक्षित हैं और जिनका चरित्र भी अच्छा है पर वह राजनीति से दूरी बनाए रखते हैं.
इसकी वजह है उनके अंदर फैलाया गया भ्रम. यही वजह है कि जो सक्षम हैं और जिनकी सोच समाज में कुछ अच्छा करने की है वे इसी भ्रम की वजह से राजनीति से दूरी बनाकर रहना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इसी वजह से जन सुराज विचार मंच की कल्पना की गई है. जो लोग राजनीति में समाज सेवा के उद्देश्य से आना चाहते हैं, उनसे उम्मीद है कि वे जन सुराज का संदेश पहुंचाने में अपने को आगे लाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा.

सत्ता में आए तो एक घंटे में खत्म होगी शराबबंदी: प्रशांत किशोर

यही नहीं, प्रशांत किशोर ने यह तक कह दिया कि सत्ता में अगर वह आए, तो एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे. उन्होंने ने कहा कि जो लोग राजनीति में समाज सेवा के उद्देश्य से आना चाहते हैं, उनसे उम्मीद है कि वे जन सुराज का संदेश पहुंचाने में अपने को आगे लाएंगे. कार्यक्रम में जन सुराज विचार मंच के सभी जिला संवाद सारथी और प्रखंड संवाद सारथी उपस्थित थे. इस दौरान जन सुराज के मीडिया प्रभारी संजय कुमार व अन्य भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े: मेरठ मकान हादसाः अब तक 10 लोगों की मौत, 45 भैंस और 11 बकरियों की भी मौत

Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 09 April 2025: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 64.29 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर...

More Articles Like This